शराब पी कर चला रहे थे वाहन, 35 वाहन चालक गिरफ्तार |

2023-01-02 2

खबर राजधानी भोपाल से है...जहां देर रात को पुलिस ने शहर की सड़कों पर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के चालान बनाए है..वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों को हिरासत में लिया गया...और लोगों का नया साल हवालात में गुजरा है...इसी दौरान टीआई ट्राफिक विशाल सिंह मालवीय ने बताया कि थाने की ओर से 36 और नगरीय थानों की ओर से 58 चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे...उन्होंने बताया कि टीआई ट्राफिक थाने की और से 35 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया है...जिन्हें जिला न्यायालय में पेश किया गया है |
#CHALAAN #POLICE #BHOPAL

Videos similaires